Regional

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने चलाई गोलियां

368429_Kashmir-protesters-clash1

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों को मुखबिर से इलाके में अलगाववादी आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की जा रही थी, उसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला किया। सुरक्षाकर्मियों को आक्रोशित भीड़ को रोकने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अशमुकाम (पहलगाम) गांव में सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए। दो घायलों में से एक को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने कहा, “घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”

=>
=>
loading...