Regional

बिहार: 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से

01_12_2015-bihar_intermediateपटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 11 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं। इस साल परीक्षा में करीब 15 लाख 73 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्यभर में 11,309 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इस बार परीक्षा में 15 लाख 73 हजार 199 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें आठ लाख 53 हजार 321 छात्र और सात लाख 19 हजार 878 छात्राएं हैं। परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। सिंह ने बताया कि इस वर्ष परीक्षार्थियों के लिए तीन स्तरीय जांच व्यवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी, वहीं केन्द्र के बाहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिग की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की तलाशी ली जाएगी। पटना में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर नकल होने के मामले सामने आए थे।

=>
=>
loading...