Entertainment

आलिया के बारे में जैसा सोचा वैसी नहीं : फवाद

fawad-afzal-khan4

मुंबई | अभिनेता फवाद खान ने कहा कि उन्होंने ‘कपूर एंड सन्स’ की सह-कलाकार आलिया भट्ट के बारे में जैसा सोचा था वैसी नहीं है। फवाद ने खुलासा किया कि उन्होंने आलिया को लेकर यह उम्मीद नहीं थी कि वह फिल्म के सेट पर पहले दिन भी इतनी सहज और आत्मविश्वास से भरी होंगी। ‘जिंदगी गुलजार है’ के अभिनेता ने अपनी फिल्मफेयर मैगजीन कवर के लांच के मौके पर आलिया के बारे में कहा, “जब मैंने आलिया को पहले दिन फिल्म के सेट पर देखा तो वह काफी सहज और आत्मविश्वास से भरी दिखीं, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी। यहां तक की उन्होंने शूटिंग का अभ्यास तक नहीं किया था।”

वहीं आलिया ने बताया कि फवाद बढ़ा चढ़कर बात करते हैं और उन्हें आलिया के साथ खेलते हुए उनकी प्रतिस्पर्धी भावना पसंद नहीं है। फवाद ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक आलिया की केवल एक ही फिल्म देखी है, जिससे वह काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ‘हाईवे’ देखी। फिल्म में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया है। एक कलाकार के रूप में मैं कहना चाहूंगा कि उनका काम खुद बोलता है।” फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में फवाद और आलिया के बीच रोमांटिक पल भी दिखाए गए हैं।

=>
=>
loading...