कुआलालंपुर । मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने मंगलवार को कहा कि देश को उम्मीद है कि मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान एमएच370 के मलबे को ढूंढ लिया जाएगा। आठ मार्च, 2014 को विमान ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। विमान में 239 लोग सवार थे, जिसमें अधिकतर यात्री चीन के थे। मलेशिया के सांसदों ने मंगलवार को संसद में विमान के लापता होने की दूसरी बरसी पर दो मिनट का मौन रखा।
दक्षिणी हिंद महासागर में संयुक्त रूप से जारी इस विमान की खोज इस वर्ष पूरी होने की उम्मीद है। नजीब ने बयान में कहा, “विमान सेवा के इतिहास में एमएच370 विमान का अचानक लापता होना और इसका खोज अभियान सबसे चुनौतीपूर्ण है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि एमएच370 विमान के मलबे को खोजने के लिए टीम लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अगर मौजूदा खोज अभियान विफल होता है, तो इस क्रम में अगला कदम उठाने के लिए मलेशिया, आस्ट्रेलिया और चीन त्रिपक्षीय बैठक करेंगे।