Entertainment

तमिल फिल्म ‘मिरुथान’ की टीम फिर होगी एक साथ

4063-Actor-Jayam-Raviचेन्नई। तमिल फिल्म ‘मिरुथान’ में साथ काम कर चुके अभिनेता जयराम रवि और फिल्म निर्देशक शक्ति सुंदर राजन नई फिल्म के लिए फिर एकजुट होंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने की संभावना है।

अभिनेता रवि के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया, फिल्म ‘मिरुथान’ की सफलता के बाद रवि अविथ शक्ति के साथ दोबारा काम करना चाहते थे, फिल्म के बारे में फिलहाल अन्य जानकारी अभी नहीं मिली है। सूत्र ने कहा कि रवि फिलहाल तमिल फिल्म ‘बोगन’ के लिए काम शुरू करने वाले हैं। सूत्र ने बताया, फिल्म ‘बोगन’ की शूटिंग के बाद वह शक्ति की फिल्म शुरू करने से पहले चार महीने का वक्त ले सकते हैं।

=>
=>
loading...