लॉस एंजेलिस | अमेरिकी अभिनेता टॉम अर्नोल्ड दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनके घर शुक्रवार को बेटी का जन्म हुआ। वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, अभिनेता टॉम (56) की पत्नी ऐशली ने शुक्रवार को बेटी (क्वीन सोफी) को जन्म दिया है। टॉम ‘सिन सिटी सेंट्स’ और ‘ट्र लाइज’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। टॉम ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया, “हमारी दूसरी संतान आ गई है और वह बिलकुल अच्छी है।”टॉम इससे पहले एक बेटे के पिता बन चुके हैं।
=>
=>
loading...