मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह संकेत दिए हैं कि वह तेजाब हमले की शिकार अपनी बहन रंगोली पर फिल्म बनाना चाहती हैं। दरअसल, वह उन्हें अपना असली हीरो मानती हैं। ‘क्वीन’ की अभिनेत्री कंगना ने कहा है कि वह रंगोली की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहती हैं। कंगना ने मंगलवार को यह बात फेमिना मैगजीन के नए कवर पेज लांच अवसर पर कही, जिसमें वह अपनी बहन रंगोली के साथ हैं। बहन के संघर्ष के बारे में कंगना ने कहा, रंगोली असली हीरो हैं, इसलिए मैं उन पर फिल्म बनाना चाहती हूं। रंगोली की कहानी बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि समाज ऐसे लोगों की सराहना करे और उन्हें स्वीकार करे, जो असली हीरो हैं। रंगोली असली हीरो है और मुझे अपनी बहन पर गर्व है। वह मेरी प्रेरणा हैं। कंगना के मुताबिक, हमलोग अरुणाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे थे और जब यह कवर (फेमिना) आया तो मैंने रंगोली से कहा कि मैं तुम पर फिल्म बनाना चाहती हूं। इस इस उसने कहा, ‘फिर तो फिल्म निश्चित तौर पर फ्लॉप होगी’। कंगना ने यह भी कहा कि उनकी जिंदगी से ज्यादा रोमांचक उनकी बहन रंगोली की जिंदगी है। इसकी वजह उनके पति हैं, जो पहले दिन से उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं।