National

मोदी ने की जापान वासियों के हौसले की सराहना

The Governor of Reserve Bank of India, Shri Raghuram Rajan calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 01, 2014.

The Governor of Reserve Bank of India, Shri Raghuram Rajan calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 01, 2014.

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान में आए भूकंप-सुनामी की पांचवीं बरसी पर जापान वासियों के हौसले की सराहना की। भीषण भूकंप-सुनामी में 19,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। मोदी ने ट्विटर पर कहा, “ग्रेट ईस्ट जापान में आए भूकंप की पांचवीं बरसी पर भारत इससे प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।” उन्होंने कहा, “हम जापान के लोगों के हौसले को सराहते हैं।”

=>
=>
loading...