लॉस एंजेलिस। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का शुक्रवार को साउथ कैलिफोर्निया में रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी में अंतिम संस्कार किया गया। इस समारोह में देश की चार पूर्व प्रथम महिलाओं सहित पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, पूर्व प्रथम बेटी कैरोलिन कैनेडी और लगभग 1,000 गणमान्य हस्तियां शमिल हुई।
इस अवसर पर देश की जीवित पांच महिलाओं में से चार मिशेल ओबामा, लॉरा बुश, हिलेरी क्लिंटन और रोजलिन कार्टर पहली कतार में बैठी दिखाई दी। इस दौरान नैंसी रीगन की बेटी पैटी डेविस और बेटा रोनाल्ड प्रेस्कॉट रीगन जूनियर ने अपने माता-पिता के बारे में विचार साझा किए। रोनाल्ड रीगन के पूर्व स्टाफ प्रमुख जेम्स बेकर ने रोनाल्ड रीगन और नैंसी रीगन की कुछ यादों को साझा किया।