International

हिजबुल्लाह को अरब लीग ने आतंकवादी संगठन घोषित किया

_88735451_649f1b45-a6f3-4b7b-8fe4-7e25c757a48e

काहिरा । अरब लीग ने शुक्रवार को लेबनान के शिया सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। ‘अहराम’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान और इराक को छोड़कर अरब लीग के सभी सदस्य देशों ने इस फैसले का समर्थन किया। यह फैसला अरब देशों द्वारा हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित करने के एक सप्ताह बाद आया। अरब देशों, विशेष रूप से खाड़ी देशों ने हिजबुल्लाह के खिलाफ यह कदम उठाया है, जो सीरिया में बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करता है। इस संगठन पर सऊदी अरब और बहरीन में सरकारों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए शिया अल्पसंख्यकों की सहायता का आरोप भी लगा है।

=>
=>
loading...