मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म उद्योग में किसी से भी उनकी तुलना करना गलत है। यहां हर कलाकार की अपनी अलग प्रतिभा होती है। अर्जुन ने बताया, हम सभी अलग हैं, इसलिए एक-दूसरे की तुलना बेमानी है। यह केवल आपको आपकी अनोखी शख्सियत से दूर करता है। मैं खुश हूं कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं। मैंने अभी शुरुआत की है और अब भी बहुत कुछ सीख रहा हूं।
अर्जुन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘की एंड का’ के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, मैंने विविधता से भरी फिल्में की हैं और अब टेलीविजन कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं इसके लिए केवल भगवान को धन्यवाद देता हूं। अर्जुन से जब सवाल किया गया कि क्या टेलीविजन शो ‘खतरों के खिलाड़ी,कभी पीड़ा कभी कीड़ा’ और फिल्म ‘की एंड का’ करना कठिन रहा, तो उन्होंने कहा, खतरों के खिलाड़ी एक वास्तविकता है और ‘की एंड का’ एक फिल्म है। मैं पहले एक अभिनेता हूं और उस आधार पर मुझे लगता है कि यह शो फिल्म करने से ज्यादा कठिन है। फिल्म ‘की एंड का’ का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है और यह पहली अप्रैल को रिलीज होने वाली है।