सैन जुआन (प्यूटरे रिको) | स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 21 मार्च को प्यूटरे रिको में एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। इस मैच में नडाल के प्रतिद्वंद्वी पाब्लो अंदुजार होंगे। विश्व के पांचवें वरीयता प्राप्त और 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के बीच होने वाला यह इंडोर मैच होगा। इस मैच को देखने के लिए 18 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं। प्यूटरे रिको प्रवास के दौरान नडाल बच्चों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह सहायतार्थ आयोजन में भी हिस्सा लेंगे।
=>
=>
loading...