रोम। इटली की राजधानी में सोमवार को हिंसा के शिकार हुए बांग्लादेशी आव्रजक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे मस्तिष्काघात हुआ है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एकेआई ने कहा कि हिंसा के शिकार हुए 37 वर्षीय व्यक्ति को चिकित्सकों ने मेडिकली इंड्यूस्ड कोमा (मस्तिष्क को क्षति से रोकने के लिए दवाओं के माध्यम से कोमा में रखना) में रखा है।
इस बर्बर हमले के लिए पुलिस ने इटली के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हमला रोम के दक्षिणपूर्वी इलाके कुआद्रारो में हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि शराब के नशे में धुत्त हमलावर ने पार्किं ग में खड़ी कई गाड़ियों से अपनी गाड़ी को टकराया और उसके बाद गाड़ी से निकलकर वहां से गुजर रहे बांग्लादेशी आव्रजक की जबरदस्त पिटाई कर दी।