Business

सेंसेक्स 253 अंक लुढ़का

BSE_DOWN-ARROWमुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 253.11 अंकों की गिरावट के साथ 24,551.17 पर और निफ्टी 78.15 अंकों की गिरावट के साथ 7,460.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.76 अंकों की मजबूती के साथ 24,832.04 पर खुला और 253.11 अंकों या 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 24,551.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,840.77 के ऊपरी और 24,517.28 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.90 अंकों की कमजोरी के साथ 7,535.85 पर खुला और 78.15 अंकों या 1.04 फीसदी गिरावट के साथ 7,460.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,545.20 के ऊपरी और 7,452.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 81.11 अंकों की गिरावट के साथ 10,221.51 पर और स्मॉलकैप 64.06 अंकों की गिरावट के साथ 10,256.50 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों बैंकिंग (0.36 फीसदी), तेल एवं गैस (0.29 फीसदी), धातु (0.19 फीसदी), ऊर्जा (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.02 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवा (3.01 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.54 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.93 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.85 फीसदी)।

=>
=>
loading...