मुंबई | अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी को एशियाई सिनेमा में योगदान के लिए लंदन में सम्मानित किया गया है, जिससे वह बेहद खुश व उत्साहित हैं। ‘ब्रिक लेन’ की अभिनेत्री को लंदन में यह सम्मान लंदन एशियन फिल्म फेस्टीवल में रविवार को दिया गया।
इस पर खुशी जताते हए उन्होंने कहा, “मैं इस अवॉर्ड को पाकर बेहद रोमांचित हूं। मुझे फिल्मोद्योग के लोगों ने बधाइयां दी हैं, जिससे मैं बहुत खुश व उत्साहित हूं।” तनिष्ठा को अवॉर्ड दिए जाने के बाद ‘एयरलिफ्ट’ निर्देशक राजा मेनन, तब्बू, दीया मिर्जा, सतीश कौशिक और ओनिर जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी उनकी सराहना की।
=>
=>
loading...