मैनचेस्टर, 8 दिसम्बर| मैनचेस्टर युनाइटेड को पूर्व कोच एलेक्स फग्र्यूसन ने सोमवार को खुलासा किया कि पुर्तगाल के फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नए घर में एक ‘आईस रूम’ है। रोनाल्डो ने मेड्रिड में नया घर खरीदा है।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, फग्र्यूसन ने कहा, “उनके घर में दो पूल हैं एक गर्म पानी का और एक ठंडे पानी का और शून्य से 160 डिग्री सेल्सियस से नीचे केतापमान वाला एक कमरा भी है। इस कमरे में वह खेल के बाद वह 10 मिनट के लिए इस कमरे में जाते हैं। यह बिल्कुल अकल्पनीय है।”
उन्होंने स्टैंडफोर्ड बिजनेस स्कूल के छात्रों को बताया, “इसमें कोई शक नहीं है कि यह घर विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए बना है। ”
रोनाल्डो
में रियल मेड्रिड के लिए खेलते हैं और उन्होंने पिछले साल बालोन डी ओर खिताब भी मिला था। इस साल इस खिताब के लिए उनके साथ नेमार और लियोनेल मेसी भी मैदान में हैं।