बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक ट्रक और एंबुलेंस में टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग एक मरीज को लेकर पूर्णिया से पटना जा रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर बलिया बाजार चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से एंबुलेंस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया।
इस टक्कर में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान पूर्णिया के सबुतर गांव निवासी मोहम्मद मोतिउर्रहमान, कस्बा बरेठा निवासी मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद ग्यास और मोहम्मद इदरीस की पत्नी बीबी आलम के रूप में हुई है। एंबुलेंस चालक गगन कुमार की भी मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।