पोखरा | भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी संबंध सलाहकार सरताज अजीज ने यहां पोखरा में गुरुवार सुबह मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा की ओर से आयोजित नाश्ते पर हुई। सुषमा और सरताज 37वें दक्षेस मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को पोखरा पहुंचे। दक्षेस मंत्री परिषद की बैठक का उद्घाटन गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली करेंगे। नाश्ते पर सुषमा व अजीज की मुलाकात करीब पांच मिनट चली और बाद में वे उप प्रधानमंत्री थापा का रुख कर गए। उनकी पहली मुलाकात बुधवार को रात्रिभोज पर हुई थी। सुषमा और अजीज की गुरुवार शाम को भी एक मुलाकात होनी है।
पोखरा में नाश्ते की मेज पर मिले सुषमा, अजीज
=>
=>
loading...
Leave a reply