लुसाका। जांबिया की राजधानी लुसाका में हैजा के मामले बढ़कर 226 हो गए हैं। जलजनित बीमारी हैजा को नियंत्रित करने के प्रशासन के दावों के बावजूद इसके मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक हैजा से एक के मरने की मौत की पुष्टि हुई है। लुसाका में मलीन बस्ती में पिछले महीने हैजा के 20 मामले सामने आए, लेकिन जल्द ही यह शहर के अन्य हिस्सों में भी फैल गया। जांबिया के ‘नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ ने लुसाका प्रांत के चिकित्सा अधिकारी केनेडी मलामा के हवाले से बताया कि लुसाका के दो अन्य उपनगरों में भी हैजा के मामले सामने आए हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से स्वच्छता के मानकों को बनाए रखने की अपील की है।
जांबिया में हैजा के मामले बढ़कर 226 हो गए
=>
=>
loading...
Leave a reply