Sports

विश्व कप मैच परमिट पर पाक ने भारत के दावे को खारिज किया

downloadनई दिल्ली | पाकिस्तानी उच्चायोग ने यहां गुरुवार को भारत के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि उच्चायोग के अधिकारियों को पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप मैचों को देखने के लिए 19 अनुमति पत्र जारी किए गए हैं। उच्चायोग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि आयोग ने आवेदन देकर 34 अधिकारियों के लिए चार मैच देखने की अनुमति मांगी थी। इनमें दो कोलकाता में और दो मोहाली में होने हैं।

उसने कहा, “अब तक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के आवेदन सहित केवल 10 आवेदनों को ही स्वीकृति मिली है।” अधिकारी ने कहा, “रक्षा, नौसेना और वायुसेना के सलाहकारों, प्रेस एवं राजनीतिक सलाहकारों एवं प्रोटोकॉल सहायकों को अब तक इजाजत नहीं मिली है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत ने 19 का जो आंकड़ा दिया है वह भ्रमित करने वाला है क्योंकि उनमें उनके परिवार के सदस्यों के भी नाम शामिल हैं जिन्हें मैच देखने की इजाजत अभी नहीं मिली है।

अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान ने अभी तक कभी भी टी-20 विश्व कप का आयोजन नहीं किया है.. भारत कर रहा है, लेकिन वह आयोग के अधिकारियों को उस स्थान पर उपस्थित रहने की इजाजत नहीं दे रहा है, जहां हमारी टीम खेल रही है।” भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बुधवार को कहा था कि इस मौके को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी उच्चायोग को सद्भावना स्वरूप 19 स्वीकृतियां दी गई हैं। स्वरूप ने कहा था, “इसकी जानकारी उच्च स्तरों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को दे दी गई है।”

=>
=>
loading...