International

उत्तर कोरिया: पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल दागी

56e0c2b0c46188b8048b45f8

सियोल । उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी। समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जीसीएस) के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 5.55 बजे पूर्वी सागर में मिसाइल दागी गई। यह मिसाइल एक मोबाइल लांचर से दागी गई, जिसने लगभग 800 किलोमीटर का सफर तय किया और यह उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर जा गिरी।

मिसाइल द्वारा तय की गई दूरी को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि यह एक रोडोंग बैलिस्यिक मिसाइल थी। गौरतलब है कि 26 मार्च 2014 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने रोडोंग मिसाइल दागी है। यह मिसआइल पूरे दक्षिण कोरियाई क्षेत्र और जापान के प्रमुख शहरों को निशाना बना सकती है क्योंकि यह अधिकतम लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

=>
=>
loading...