Entertainment

जायन के नए गाने ‘बिफोर’ का ऑडियो जारी

PANews BT_P-46be6ef7-df5f-4d11-b692-5a9bb45f35f7_I1

लंदन |  मशहूर बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य जायन मलिक ने अपने पहले एकल अल्बम के ताजातरीन गाने ‘बिफोर’ का फुल ऑडियो जारी किया है। वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, जायन ने अपने एकल गीत ‘बिफोर’ की पूरी ऑडियो जारी कर अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया है। उनकी यह पहली एकल अल्बम एक सप्ताह बाद रिलीज हो रही है। इससे पहले अल्बम के ‘पिलो टॉक’, ‘लाइक आई वुड’ और ‘इट्स यू’ गाने जारी हो चुके हैं

=>
=>
loading...