नई दिल्ली | पान नलिन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को ‘वाइरल फीवर्स (टीवीएफ) टीवीएफ प्ले एप’ और वेबसाइट पर डिजिटल रूप में रिलीज किया जाएगा। ‘जंगल बुक एंटरटेनमेंट’ इस फिल्म को इस तरह रिलीज करेगा, जिससे दर्शक इस फिल्म को एक सप्ताह के लिए एक बार में भुगतान कर अपने मोबाइल फोन, नोटबुक्स, लैपटॉप पर देख सकेंगे। इसमें अभिनेत्री सारा-जीन डियाज, संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल जैसे कलाकार हैं।
फिल्म के निर्माता गौरव ढींगरा ने अपने बयान में कहा, “काफी लोगों के हमारे पास मेल आए हैं, जो इस फिल्म को दिसंबर में थियेटरों में नहीं देख पाए थे। हम इस फिल्म को टेलीविजन पर न प्रसारित कर ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं, जो कि सबसे बड़ा कदम है।” टीवीएफ के सह-संस्थापक और सीईओ अरुनभ कुमार ने कहा, “हम ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ को प्रसारित करने के लिए काफी खुश हैं। यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसने कई पुरस्कार जीते हैं और मुझे लगता है कि भारत के दर्शकों को यह काफी पसंद आएगी।” यह फिल्म रविवार को डिजिटल रूप में ऑनलाइन रिलीज होगी।