International

ब्राजील में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त में 7 लोगों की मौत,1 घायल

Bolivian-plane-crash_4a502

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के साओ पाउलो में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान ब्राजील की खनन कंपनी ‘वेल’ के पूर्व अध्यक्ष रोजर अग्नेली का था। समाचारपत्र ‘ओ ग्लोबो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में पायलट सहित अग्नेली, उनकी पत्नी, उनके दो बच्चों और दामाद और बहू की मौत हो गई।

=>
=>
loading...