अंकारा | तुर्की में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ संदिग्ध सदस्यों को हाल में गिरफ्तार किया गया। मीडिया की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के जनरल स्टाफ ने कहा कि सुरक्षाबलों ने 20 मार्च को हेते प्रांत के सीमावर्ती शहर गोरेन्टस से आईएस के आठ संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया। वे सीरिया से अवैध तरीके से तुर्की में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।
समाचार एजेंसी ‘डोगन न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, उसी दिन दक्षिण-पूर्वी प्रांत गाजियांटेप की सीमा गश्त टीम के अधिकारियों ने दो विदेशी आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया। वे अवैध रूप से तुर्की-सीरिया सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। किलिस के गवर्नर कार्यालय की ओर से कहा गया कि 18 मार्च को किलिस प्रांत से तीन विदेशी आईएस संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। संदिग्धों को बाद में फ्रांस के पुलिसबल के अधिकारियों को सौंप दिया गया।