National

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं: महबूबा

mehbooba-mufti-narendra-modi_650x400_51458627786

नई दिल्ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाद में कहा कि यह ‘मुलाकात सकारात्मक’ रही। महबूबा यहां सेवन रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचीं और मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात सकारात्मक रही। मैं अब श्रीनगर वापस जाऊंगी और अगला कदम उठाऊंगी।

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात से संतुष्ट हूं। दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा ने कहा, पिछले दो-तीन महीनों से जम्मू एवं कश्मीर में गतिरोध जारी है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाएंगी और आगे फैसला लेंगी।

=>
=>
loading...