रियाद। दुनिया के 34 इस्लामिक देशों के सैन्य प्रमुखों ने रविवार को आतंकवाद की पौध को जड़ समेत उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। आतंकवाद के खिलाफ मोर्चे खोलने वाले इस्लामिक सैन्य संगठन के सदस्यी देशों के सैन्य प्रमुखों ने यहां रियाद में पहली बैठक के दौरान यह संकल्प लिया। समाचार चैनल ‘अल अरबिया न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद अंसारी ने कहा कि बैठक में आतंकवाद से लड़ने के लिए वैचारिक, मीडिया, आर्थिक व सैन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि 39 मुस्लिम देशों की उपस्थिति गठबंधन के महत्व और उसकी प्रकृति की बाबत एक मजबूत संदेश देती है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सामना करने के लिए ताकत की जरूरत है। कहा गया कि इस बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एक एकजुट रणनीति तैयार करना है। प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब ने आतंकवाद को पालने-पोसने वालों का पता लगाने के लिए एक दस्तावेज पेश किया है। उन्होंने कहा कि यह संगठन अंतर्राष्ट्रीय कानून व मानकों के अनुरूप काम करेगा। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के रक्षा मंत्री पिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल दिसंबर में आतंकवाद का सामना करने के लिए एक एकीकृत मुस्लिम निकाय की स्थापना की थी।