इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार शाम हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। पंजाब प्रांत की सरकार के प्रवक्ता जईम कादरी ने बताया कि इस हमले में मरने वालों में 29 बच्चे शामिल हैं। इसमें 315 लोग घायल हुए हैं। जईम ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने 54 शवों की शिनाख्त की है और उन्हें पीड़ित परिवारों को सौंप दिया है। कुछ शवों की पहचान होनी बाकी है। इस जानलेवा हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन पाकिस्तान तालिबान के धड़े जमात उल अहरार ने ली है। उल्लेखनीय है कि गुलशन-ए-इकबाल पार्क में 28 वर्षीय युवक ने स्वयं को बम से उड़ा दिया था, जो पंजाब के मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला बताया गया है।
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई
=>
=>
loading...
Leave a reply