काहिरा। मिस्र की विमान सेवा कंपनी इजिप्ट एयर का एक विमान मंगलवार को अगवा कर लिया गया। विमान को साइप्रस देश के लरनाका हवाईअड्डे पर उतारा गया है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इजिप्ट एयर ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है। ट्वीट में लिखा गया, हमारी विमान संख्या एमएस 181 को अगवा कर लिया गया है।
एयरलाइन और मिस्र की सरकार के अधिकारियों ने कहा कि यह घरेलू उड़ान मिस्र के अलेक्जेंड्रिआ शहर से काहिरा के रास्ते में थी। इसे एक सशस्त्र अपहरणकर्ता ने अपने नियंत्रण में ले रखा है। इजिप्ट एयर के एक प्रवक्ता ने कहा अपहरणकर्ता ने पायलट से विमान को साइप्रस में उतारने के लिए कहा। यह विमान एयरबस 320 है, जिसमें करीब 80 लोग सवार हैं।