International

काबुल में बम विस्फोट में 2 मौत, 7 लोग घायल

150707-nato-kabul-bomb-jpo-424a_1154d83475b7b749342259140963b91e.nbcnews-ux-2880-1000

काबुल। काबुल में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट सुबह उस समय हुआ जब एक पूर्व सांसद के घर के पास रखा एक देसी बम (आईईडी) फट गया। इससे निवासियों में दहशत पैदा हो गई। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, स्पष्ट है कि ऊपरी सदन के पूर्व सदस्य रफीउल्ला गुल अफगान को निशाना बनाया गया था, लेकिन जब विस्फोट हुआ तब वह घर के भीतर थे।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों में एक किशोर और एक महिला शामिल हैं, जो पास से गुजर रहे थे। घायलों में गुल अफगान के तीन सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। सूत्र के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और इसकी जानकारी बाद में सार्वजनिक की जाएगी। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान आतंकवादी संगठन ने सोमवार को पश्चिमी काबुल में अफगानी संसद भवन की ओर तीन रॉकेट दागे थे। इनमें से एक रॉकेट संसदीय परिसर में गिरा था, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

=>
=>
loading...