International

बांग्लादेश : इस्लामी पार्टी के प्रमुख की मृत्युदंड के खिलाफ याचिका दायर

BangladeshWarCrimes-081bb-e1403626036653ढाका। बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी के प्रमुख मतीउर रहमान निजामी ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में 1971 के युद्ध अपराध के लिए मिले मृत्युदंड के खिलाफ याचिका दायर की है। मीडिया के मुताबिक, बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी पार्टी के अध्यक्ष निजामी, जो अभी राजधानी ढाका के बाहरी हिस्से में स्थित काशिमपुर जेल में बंद हैं, वकीलों ने अपने मुवक्किल की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर की है।

अगर यह समीक्षा याचिका खारिज हो जाती है तो उनके पास आखिरी विकल्प राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का होगा। बांग्लादेश की सर्वोच्च न्यायालय ने 73 वर्षीय मतीउर रहमान निजामी के मृत्युदंड को छह जनवरी को बरकरार रखा था। यह सजा 45 साल पहले बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए युद्ध अपराधों के लिए सुनाई गई है। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 ने 16 मार्च को निजामी के मृत्युदंड का वारंट जारी किया था। उसके कुछ ही घंटे पहले सर्वोच्च न्यायालयन ने इस मामले में अपना पूरा फैसला सुनाया था। निजामी प्रधानमंत्री खालिदा जिया की कैबिनेट में 2001 से 2006 के दौरान कृषि व उद्योग मंत्री थे। शीर्ष अदालत ने निजामी को तीन मामलों में मृत्युदंड और दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 

=>
=>
loading...