Entertainment

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग दिल्ली में शुरू

rajini

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग बुधवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होने जा रही है, जिसमें रजनीकांत भी शामिल होंगे। फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया, रजनीकांत अपनी बेटी के साथ मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे। वह बुधवार से फिल्म की टीम के साथ शामिल होंगे। सूत्र ने आगे बताया कि यहां फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही वह मोरक्को के लिए रवाना हो जाएंगे। शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर ‘एंथिराम’ की सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। इसमें ऐमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं।

=>
=>
loading...