रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो जल्द चीन या अमेरिका के किसी क्लब के साथ करार कर सकते हैं। इसकी जानकारी दिग्गज खिलाड़ी के एजेंट और भाई रॉबर्ट दे एसिस ने दी। अपने पूर्व क्लब फ्लूमिनेंसी से सितम्बर में आपसी सहमति से अलग हो हुए 36 वर्षीय खिलाड़ी ने किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया।
रॉबर्ट ने कहा, रोनाल्डिन्हो की अगली मंजिल अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) या चीनी सुपर लीग (सीएसएल) हो सकती है। फीफा का ‘वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द अवार्ड’ का खिताब दो बार अपने नाम करने वाले रोनाल्डिन्हो अगले माह मियामी युनाइटेड के साथ होने वाले एक मैत्रीपूर्ण मुकाबले में लास वेगास सिटी की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।