Entertainment

मैं हर किस्म की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं: भूमि

newbhumi_2333085f

मुंबई। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से हिंदी सिनेजगत में कदम रख चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाना चाहती हैं। भूमि ने कहा, मैं बहुत ही लालची अभिनेत्री हूं। मैं हर किस्म की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। मैं पेड़ों के ईदगिर्द या ऐसी ही कोई भी चीज करना चाहती हूं। यकीनन कहानी तो अच्छी होनी ही चाहिए। मैं एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाना चाहूंगी। मैं इसे करने के लिए तड़प रही हूं। अगर कोई स्वतंत्रता सेनानी पर फिल्म बना रहा हो, तो कृपया मुझे उसमें ले लेना।

उन्होंने कहा, मेरी कोई पसंदीदा फिल्म शैली नहीं है, क्योंकि मैंने अभी एक ही फिल्म की है। मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की फिल्में करूंगी। मैं पटकथा पढ़ने के बाद अपने मन की आवाज सुनकर हां कहती हूं। मेरे ख्याल से एक कलाकार होने के नाते मुझे हर तरह की फिल्म करने में सक्षम होना चाहिए। भूमि आगे ‘मनमर्जियां’ फिल्म में नजर आएंगी। इसमें वह एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ दिखेंगी।

=>
=>
loading...