न्यूयॉर्क | अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा रोबोट अंतरिक्ष यात्रियों को वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक से प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिसके लिए रोबोट संचालक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी के वीडियो गेम ‘प्लेस्टेशन’ के वीआर हेडगियर का उपयोग कर रहे हैं। वेबसाइट ‘उबेरगिजमो डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘माइटी मोरफेनॉट’ परियोजना के तहत पृथ्वी पर बैठे संचालकों को यह प्लेस्टेशन वीआर अंतरिक्षीय वातावरण के अनुसार निर्णय लेने में मदद करता है, जिसके अनुसार रोबोट खुद-ब-खुद प्रतिक्रिया स्वरूप अगला कार्य करते हैं।
हालांकि, इसमें एक अतंर यह होगा कि पृथ्वी पर बैठे संचालकों द्वारा प्लेस्टेशन वीआर के जरिए निर्देश देने के कुछ देर बाद रॉबोट प्रतिक्रिया दे पाएंगे। नासा इस परियोजना पर काफी समय से काम कर रही है और इसी के तहत नासा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता युक्त बेहद कुशल इन मानव रोबोटों का निर्माण किया है, जो भविष्य में अंतरिक्ष में मानवों का स्थान ले लेंगे।
ये मानव रोबोट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर खतरनाक कार्यो को करने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि मौजूदा वीआर तकनीक को सैमसंग अपने वीडियो गेम वीआर हेडगियर के जरिए मुख्यधारा बाजार में उतार चुकी है। वहीं ऑक्युलस और सोनी जैसी कंपनियां भी अपने वीआर हेडगियर वीडियो गेम जल्द ही बाजार में उतारने वाली हैं।