International

चीन देगा 33 लाख ग्रामीण शिक्षकों को प्रशिक्षण ।

बीजिंग। चीन ने अगले पांच साल में 33 लाख ग्रामीण शिक्षकों को 360 घंटे का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। 

Chinese_flag_(Beijing)_-_IMG_1104शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाले टीचर्स वर्क ब्यूरो के निदेशक शू ताओ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “सरकार ग्रामीण शिक्षकों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण देगी।”

उन्होंने कहा, “हम दूर शिक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराएंगे और पेशेवरों को गांवों में भेजेंगे तथा विकास केंद्र भी स्थापित करेंगे।”

चीन में डेढ़ करोड़ से अधिक शिक्षक हैं। असंतुलित आर्थिक और सामाजिक विकास के कारण शहरों और गांवों के शिक्षकों की गुणवत्ता में फर्क है।

शू ने कहा कि मंत्रालय स्थानीय सरकारों को अधिकाधिक स्थानीय ग्रामीण शिक्षकों की बहाली और प्रशिक्षण देने, गरीब इलाकों के सभी शिक्षकों को भत्ता देने के लिए प्रोत्साहित करेगा और बहाली बढ़ाने के लिए जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा देने के लिए भी स्थानीय सरकार को प्रोत्सहन देगा।

=>
=>
loading...