मुंबई | अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फैशन रनवे पर केवल डिजाइनर दोस्त कुणाल रावल को ही उनका साथ मिल सकता है। शाहिद यहां भव्य शो में कुणाल रावल के लिए शोजस्टॉपर हैं, वहीं उन्होंने कहा, “कुणाल ही एकमात्र ऐसे हैं, जिन्हें रैंप पर मेरा साथ मिल सकता है।”शाहिद की शादी में कपड़े भी कुणाल रावल ने ही डिजाइन किए थे। वहीं उन्होंने शो में अपने कलेक्शन के 84 परिधानों का प्रदर्शन किया।
=>
=>
loading...