International

हांगकांग एयरलाइंस विमान तूफान की चपेट में, 17 घायल

hong-kong-airlines-airbus-A330-200F-fsx1

बीजिंग। हांगकांग एयरलाइंस का एक विमान शनिवार को बोर्नियो द्वीप के आसमान में तूफान की चपेट में आ गया, जिससे 17 चीनी नागरिक घायल हो गए। विमान ने इंडोनेशिया के बाली द्वीप से उड़ान भरी थी। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता हेर्नी प्रामुहारजो ने बताया कि हांगकांग जाने वाली उड़ान संख्या एचएक्स6704 ने बाली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और यह उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद दक्षिण कालीमंतन प्रांत की राजधानी बंजारमैसिन शहर के ऊपर आसमान में तूफान की चपेट में आ गया।

इस वजह से विमान को हवाईअड्डे पर लौटने के लिए विवश होना पड़ा| उन्होंने मीडिया को बताया, 12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। पांच अन्य घायलों का हवाईअड्डे के हेल्थ क्लिनिक पर ही इलाज कराया गया। सभी चीन के नागरिक हैं। प्रामुहारजो ने बताया कि घायलों में से एक एयरलाइंस का कर्मचारी है। इस विमान में 204 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य थे।

=>
=>
loading...