International

अमेरिका न्यूजर्सी शहर का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर 10 अगस्त को खुलेगा

459484cb-01ce-4423-80e6-0e1e189b0509

न्यूजर्सी। अमेरिका का न्यूजर्सी शहर उन शहरों में शामिल है जहां एक बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। न्यूजर्सी में खुलने वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर की एक तस्वीर सामने आई है जो बहुत ही शानदार है। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने इस मंदिर का निर्माण किया है। यह हिन्दू मंदिर 10 अगस्त को दर्शनार्थ हेतु खोल जायेगा।

यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है जो 134 फुट लंबा और 87 फुट चौड़ा है। इस मंदिर की कलाकृति प्राचीन भारतीय संसकृति को दर्शाती है, इस मंदिर में 108 खंबे है। एक शिल्पशास्त्र के मुताबिक ही इस मंदिर को बनाया गया है। श्री स्वामीनारायण मंदिर की कलात्मक डिजाइन के लिए 13,499 हजार पत्थरों का उपयोग किया गया है।

पत्थरों पर नक्काशी का पूरा काम भारत में ही करवाया गया है। नक्काशी का काम पूरा हो जाने के बाद इन्हें समुद्री रास्ते से न्यूजर्सी पहुंचाया गया था। इस मंदिर को बनाने के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए हैं। इस मंदिर में 68 हजार क्युबिक फीट इटालियन करारा मार्बल लगाया गया है

=>
=>
loading...