Entertainment

‘ऑएस्टर्स’ की शूटिंग राधिका ने शुरू की

radhika-story_647_071915063341

मुंबई | ‘मांझी : द माउंटेनमैन’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री राधिका आप्टे ने लघु फिल्म ‘ऑएस्टर्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑएस्टर्स’ की शूटिंग गर्मी की रात में शुरू कर दी गई। राधिका ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “गर्मी की रात में ‘ऑइस्र्ट्स’ की शूटिंग शुरू हुई। “

प्रत्युषा गुप्ता निर्देशित व शर्मिला चौहान द्वारा लिखित ‘ऑएस्र्ट्स’ का निर्माण ‘लंदन कॉलिंग’ के के तहत बनाई जा रही है। राधिका अपनी आगामी फिल्म पवन कृपलानी निर्देशित ‘फोबिया’ में नजर आएंगी, जो 27 मई को रिलीज हो रही है।

=>
=>
loading...