ल्हासा। तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.5 मापी गई। बुधवार को मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप में जानमाल की क्षति की आशंका है। चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर ने भूकंप का केंद्र 31.99 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर बताया।
भूकंप के झटके भूतल में सात किलोमीटर की गहरी में महसूस किए गए। क्षेत्रीय भूकंप ब्यूरो के निदेशक सोरेन ने कहा कि भूकंप का केंद्र काटा गांव में स्थित है, जहां दो विशाल बौद्ध मंदिर हैं। गांव की ओर जाने वाले रास्तों में दरारें पड़ गई हैं। टाउनशिप के अधिकारियों ने भूकंप राहत व आपातकालीन मरम्मत कार्य के लिए मशीनरी भेज दी हैं।