Regional

उत्तराखंड मामले पर मोदी सरकार माफी मांगे : केजरीवाल

Arvind_Kejriwal

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बुधवार को ‘असंवैधानिक’ काम करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और मांग की कि केंद्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को उत्तराखंड में ‘असंवैधानिक व गैर-लोकतांत्रिक तरीके से काम करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

केजरीवाल की ओर से यह बयान केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को यह बताने के बाद आया है कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है और इस अब पहाड़ी राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस को शक्ति परीक्षण में मिली जीत को केजरीवाल ने ‘मोदी सरकार के लिए एक बहुत बड़ा झटका’ बताया। उन्होंने कहा, आशा है कि वे अब सरकारों को गिराना बंद कर देंगे।

=>
=>
loading...