IANS News

सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के विकास में जुटी अलीबाबा

बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| चीनी ई-कॉमर्स कंपनी, अलीबाबा समूह ने पुष्टि की है कि वह ऑटोनॉमस ड्राइविंग प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है। चायना डेली की बुधवार की रपट में यह जानकारी दी गई है।

दैनिक ने अलीबाबा के हवाले से कहा कि कंपनी के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) लैब के मुख्य वैज्ञानिक वांग गांग इस शोध दल के प्रमुख हैं और इसमें तेजी से प्रगति हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी के शोध का लक्ष्य लेवल 4 तक पहुंचना है, जिसका मतलब यह है कि सेल्फ-ड्राइविंग वाहन खुद से ही पूरी तरह चल सके और उसे चलाने के लिए मनुष्य की जरूरत न हो।

चीनी अधिकारियों ने इंटेलिजेंट कनेक्टेड वाहनों के स्थानीय रोड टेस्ट के लिए 12 अप्रैल को नियमन जारी किया था।

अलीबाबा सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों का नियमित रूप से रोड टेस्ट करती है और कंपनी इस प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 50 और विशेषज्ञों की भर्ती करने जा रही है।

=>
=>
loading...