NationalTop News

कश्मीर में 65वें दिन भी बंद जारी

कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों, 65वें दिन भी बंद जारीbandh in j&k
कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों, 65वें दिन भी बंद जारी
bandh in j&k

श्रीनगर| कश्मीर में रविवार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर 65वें दिन भी बंद जारी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर और घाटी के अन्य स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “घाटी में आज (रविवार) कहीं भी कर्फ्यू नहीं रहेगा।”

कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में दो युवाओं की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। घाटी में नौ जुलाई से अब तक लगभग 11,500 लोग घायल हो गए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बाधित हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को आने वाले ईद-उल-जुहा के त्योहार के मद्देनजर घाटी में कोई हलचल देखने को नहीं मिली।

=>
=>
loading...