मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शूजीत सरकार की आगामी फिल्म ‘पिंक’ की जमकर तारीफ की है। अभिनेत्रियों ने फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन की ओर से रविवार को रखी गई विशेष स्क्रीनिंग में इसे देखने के बाद फिल्म व इसके कलाकारों की तारीफों के पुल बांधे।
गौहर खान ने कहा, “मैं इस उद्योग का हिस्सा होने पर सौभाग्यशाली महसूस करती हूं, जहां अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार काम करते हैं। मेरे पास शब्द नहीं हैं, सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि जाकर ‘पिंक’ देखिए। तापसी और अन्य लड़कियों ने शानदार काम किया है और अमिताभ बच्चन के बारे में तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता। उन्हें बस देखिए।”
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा, “मुझे लगता है कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए। यह बहुत प्रासंगिक है और हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाती है। यह बहुत शानदार फिल्म है।”
वहीं, तारीफों से खुश फिल्म की अभिनेत्री तापसी का कहना है कि उनके लिए यह हैरान करने वाला है। उन्हें अब अच्छी नींद आएगी।
यामी गौतम, नेहा धूपिया और सुनिधि चौहान ने भी फिल्म की सराहना की है।
फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और नवोदित एंड्रिया टैरियांग तीन युवा लड़कियों की भूमिका निभा रही हैं, जो दिल्ली में पुरुषों के एक समूह की छेड़खानी का शिकार बनती हैं। अमिताभ इसमें तीनों लड़कियों के वकील बने हैं।
फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी, लेखन रीतेश शाह और निर्माण रश्मि शर्मा तथा शूजीत सरकार ने किया है। फिल्म में पियूष मिश्रा, अंगद बेदी और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है।