मुंबई| लोकप्रिय टीवी शो ‘कलश-एक विश्वास’ में मोंटी गरेवाल का किरदार निभा रहे अभिनेता आदित्य बक्शी जल्द ही इस शो में नकरात्मक अवतार में दिखेंगे। आदित्य ने अपने बयान में कहा, ” एक सीधे इंसान से नकारात्मक किरदार में अपनी भूमिका बदलने से मैं खुश हूं। मैं नकारात्मक भूमिका को निभाने का आनंद ले रहा हूं क्योंकि यह मुझे अभिनय के पेशे में आगे बढ़ने में मदद करेगा। नकारात्मक किरदार के जरिए आप गहराई में जाकर प्रदर्शन कर सकते हैं।”
सकारात्मक और नकारात्मक किरदार निभा चुके आदित्य अगली बार रोमांटिक किरदार या बयोपिक में काम करना चाहते हैं।
लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले ‘कलश-एक विश्वास’ में अपर्णा दीक्षित, कृप सूरी और डॉली सिरोही भी हैं।