शिवपाल यादव से घमासान की बात स्वीकारी
नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी कुनबे में मची रार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अखिलेश ने ‘चाचा’ शिवपाल यादव से घमासान की खबरों पर झगड़े की बात तो स्वीकारी लेकिन साथ ही कहा है कि यह झगड़ा परिवार का नहीं, बल्कि सरकार का है। अखिलेश ने कहा कि नेताजी का फैसला सबसे ऊपर है और उन्होंने उनसे पूछकर ही फैसले लिए हैं। साथ ही यह भी जोड़ा कि कुछ फैसले उन्होंने खुद भी लिए हैं। बता दें कि मंगलवार रात अखिलेश ने यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से कुछ अहम मंत्रालय छीन लिए थे।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘सरकार का झगड़ा है, परिवार का नहीं।’ वहीं पिता मुलायम सिंह यादव के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक परिवार की बात है, परिवार में उनका सब कहना मानते हैं। सरकार में निर्णय लेने की बात है तो मैंने उनके कहने पर फैसले लिए हैं। कुछ फैसले खुद भी लिए हैं।’ अखिलेश लखनऊ में तो उससे पहले सैफई में शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए। दोनों ने नेताजी के फैसले को मानने की बातें कही।
नौकरशाही में अभी और फेरबदल की संभावना
हालांकि दोनों खेमों में कोई भी झुकने को तैयार नहीं हैं। शिवपाल और अखिलेश दोनों ही अपने-अपने स्टैंड पर कायम हैं। अंदरखाने दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन दोनों ने समझौते के अब तक के सारे प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं, शाम तक यूपी की नौकरशाही में और भी फेरबदल की संभावना है। महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल हो सकता है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल को दिल्ली तलब किया था लेकिन मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं जा रहे हैं। वहीं राम गोपाल यादव आनन-फानन में दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। इसे अखिलेश को मनाने की कवायद का ही हिस्सा माना जा रहा है। यादव कुनबे में मची रार ने पार्टी के भीतर भूचाल ला दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी के विधायक मुलायम सिंह यादव के प्रति समर्थन दिखाने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। पार्टी विधायक मुलायम के हर फैसले का समर्थन करेंगे।