Regional

SBI के ATM मशीन खुलते ही चौंक गए लोग, जिसकी भी पड़ी नजर वह दंग रह गया

अक्सर आपने सुना होगा कि चूहे घर के सामान को कुतर कर खराब कर देते हैं। चूहों द्वारा सामान कुतर दिए जाने के कई वाकये आपके खुद के साथ भी घटित हुए होंगे। लेकिन आज हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपको अपने हुए नुकसान काफी कम लगेंगे। दरअसल असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में चूहों ने पूरे 12 लाख रूपयों के नोट कुतर डाले। हैरान करने वाली बात तो यह थी की सभी नोट दो हजार और 500 के नए नोट थे।बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया था। जब इस पूरी घटना के फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर डाले थे, जो वायरल हो गए। असम के लायपुली इलाके में स्थित एसबीआई एटीएम 20 मई से ही तकनीकी कारणों से बंद था। इसके बाद कुछ कर्मचारी 11 जून को मशीन सही करने के लिए वहां पहुंचे।इस बीच कुछ चूहों ने मशीन के अंदर अपना आतंक मचा दिया था। मशीन खोलते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए क्योंकि वहां पर 500 और 2000 रुपये कटे हुए पड़े थे। मीडिया से बातचीत में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि 12 लाख 38 हजार रुपये के नोट बर्बाद हो गए। करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है।हालांकि एटीएम के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह अब भी सवालों के घेरे में है। मामले की जांच के लिए तिनसुकिया के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

=>
=>
loading...