Entertainment

सलमान के लिए आयुष्मान ने उतारी शर्ट!

ayushman-khuranaमुंबई | अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना ने सुपरस्टार सलमान खान को उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए अपनी शर्ट उतार दी। सलमान को अक्सर उनकी फिल्मों में शर्ट उतारने के लिए जाना जाता है। इसलिए विकी डोनर अभिनेता ने सलमान के स्टाइल में ही उन्हें बधाई दी। उन्होंने 1991 की फिल्म ‘साजन’ से एक डब्समैश वीडियो के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

फिल्म ‘साजन’ सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त द्वारा अभिनीत है। वीडियो में वह बिना कमीज के टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म ‘साजन’ के संवाद ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’ की नकल कर रहे हैं।वीडियो का शीर्षक उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सलमान सर!”

=>
=>
loading...