International

चीन में प्रदूषण फैलाने वाले 326 उद्योग हुए बंद

China Pollution बीजिंग | चीन की राजधानी बीजिंग में इस साल अब तक प्रदूषण फैलाने वाले 326 उद्योगों को बंद किया जा चुका है। समाचारपत्र ‘पीपुल्स डेली’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 150 तरह के उद्योग प्रभावित हुए हैं। यहां तक की लंबे इतिहास वाली सरकारी फैक्ट्रियों को भी बंद कर दिया गया।

मौजूदा उद्योगों के विस्तार को सीमित करने के लिए भी इस साल कदम उठाए गए हैं। आकड़े दर्शाते हैं कि बीजिंग 2013 के बाद से अब तक प्रदूषण फैलाने वाले 1,000 से ज्यादा उद्योगों को बंद कर चुका है। ऊर्जा, जल की उच्च खपत वाली या अधिक मात्रा में प्रदूषण फैलाने वाली करीब 12,000 परियोजनाओं को शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

=>
=>
loading...